Use of Is, are, am in hindi | Is , are , am का प्रयोग (कब, कहाँ, कैसे....)

0

 

पिछले पोस्ट में हमने आपको ट्रांसलेशन (translation) के मूलभूत नियमों की व्याख्या की थी जिसका लिंक नीचे दिया गया है , आप उसे अवश्य पढ़ लें।

 इसी के अगले क्रम में हम आज Is, am, are के प्रयोग के बारे में बताएंगे कि इसका सही प्रयोग कब , कहाँ और कैसे किया जाता है। 

Is , are और am का प्रयोग | Use of Is , are , am in hindi :- 

Use of is are am in hindi

हम जानते हैं कि Is, are, am present tense की सहायक क्रियाएं (Helping verbs) हैं। अतः इनका प्रयोग सिर्फ और सिर्फ present tense में ही किया जाता है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि हमें Is, are, am का सही सही प्रयोग करने के लिए हमें present tense की पहचान होना परमावश्यक है। 

Present tense की पहचान कैसे करे ?

Is , are , am का अर्थ (meanings of is, are, am)-

यदि बात करें Is , are , am के अर्थ की तो इसके अर्थ निम्नवत् हैं–

Is – है (एकवचन का भाव)

Are – हैं (बहुवचन का भाव)

am – हूँ

समझ सकते हैं कि जिन वाक्यों में है, हैं और हूँ शब्द हो उसी में is, are, am में से किसी एक का प्रयोग उस वाक्य के कर्ता (Subject) के अनुसार होगा।

कर्ता (Subject) क्या है?

पिछले लेख में हम जान चुके हैं कि साधारणतया हिंदी वाक्य के शुरुआत के शब्द कर्ता होते हैं। अर्थात किसी भी हिंदी वाक्य में जिसके बारे में बात की जा रही हो वही कर्ता या Subject कहलाता है। (चाहे वह व्यक्ति हो , वस्तु हो , स्थान हो , जंतु हो, अथवा कोई भाव हो)। जैसे- 

1. दिल्ली एक शहर है।

➙ Delhi is a city.

2. वह एक घोड़ा है। 

➙ That is a horse. या He is a horse.

3. वे एक विद्यार्थी हैं। 

➙ they are a student.

★ उपरोक्त वाक्यों में दिल्ली , वह और वे कर्ता (subject) हैं। 

★ ध्यान रहे कि Is, am और are का प्रयोग हमेशा कर्ता के अनुसार होगा। जिसके नियम नीचे बताए गए हैं।

Is , are , am के प्रयोग के नियम :

हम जानते हैं कि is , are व am का प्रयोग subject के अनुरूप होता है। 

हम जानते हैं कि subject के रूप में I, we, you, they, he, she, it, you, this, that, these, those आदि तथा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जंतु आदि के नाम का प्रयोग होता है। 

Subjects मुख्यतः 2 तरह के हो सकते हैं– (1) Singular subject (एकवचन कर्ता) , (2) Plural subject (बहुवचन कर्ता)। 

एकवचन कर्ता (Plural Subject) – एकवचन शब्द से ही स्पष्ट है कि जिस शब्द से हमें उसके सिर्फ एक (Single) होने का बोध हो वह एकवचन कहलाता है। जैसे-

➦ राम, सीता, मोहन, वह (पुल्लिंग) , वह (स्त्रीलिंग) , यह आदि। 

★ उपरोक्त दिए गए subjects में He, she, it, this, that तथा ‘कोई एक नाम’ एकवचन कर्ता (Singular subject) है। 

बहुवचन कर्ता (Plural subject) : बहुवचन का आशय है ‘एक से अधिक’। अर्थात ऐसा शब्द अथवा कर्ता जिससे उसके एक से अधिक होने का बोध हो, बहुवचन कहलाता है। जैसे- 

➦ ‘राधा और श्याम’ , ‘दिल्ली और मुंबई’ , वे , हम , ये , वो आदि।

★ ऊपर दिए गए subjects में we, you, they, these, those, ‘एक से अधिक नाम‘ आदि बहुवचन कर्ता (Plural subjects) हैं। 

Note : मैं (I) को कभी कभी एकवचन माना जाता है तथा कहीं कहीं I को बहुवचन मान लिया जाता है। किन्तु Present tense के अनुवाद में I को लेकर कोई परेशानी नहीं है। present tense में I हमेशा बहुवचन माना जाता है। 

अब आईये जानते हैं मुख्य बात कि–

Is , are व am का प्रयोग कब, कहाँ, और कैसे करते हैं ?

अभी तक हम यह जान चुके हैं कि कौन से subjects singular होते हैं तथा कौन से plural. तथा यह भी जान चुके हैं कि इन्ही कर्ता के अनुसार ही हम किसी भी वाक्य के अनुवाद में सहायक क्रिया लगाते हैं।

■ Is, are, am present tense की सहायक क्रियाएं हैं। अतः इनका प्रयोग present tense में ही होगा। 

ऐसे वाक्यों का अनुवाद करते समय जिनके अंत मे है, हैं, हो , हूँ आदि शब्द आएं किन्तु वे simple present tense के वाक्य हों तो उनमें सहायक क्रिया के रूप में is, am, are का प्रयोग होता है। जैसे-

1. वह एक डॉक्टर है। 

➩ He is a Doctor.

2. रमेश एक अच्छा लड़का है।

➩ Ramesh is a good boy.

3. तुम मेरे भाई हो।

➩ You are my brother.

★ उपरोक्त वाक्य simple present tense के वाक्य हैं।

Use of Is : (Is का प्रयोग)–

Is का प्रयोग हम एकवचन कर्ता के साथ करते है। हम जानते हैं कि He, she, it, this, that तथा ‘कोई एक नाम’ एकवचन कर्ता (Singular subject) हैं अतः इनके साथ हमेशा Is का प्रयोग होगा। जैसे―

1. यह एक फुटबॉल है।

➩ This is a football.

2. वह एक गुड़िया है। 

➩ She is a doll.

3. वह एक सिपाही है। 

➩ He is a soldier. 

4. यह एक पेन है।

➩ This is a pen.

Use of Are : (Are का प्रयोग)–

Are का प्रयोग हम बहुवचन कर्ता के साथ करते है। हम जानते हैं कि we, you, they, these, those, ‘एक से अधिक नाम’ बहुवचन कर्ता (plural subject) हैं अतः इनके साथ हमेशा are का प्रयोग होगा। जैसे―

1. हम यात्री हैं।

We are travellers. 

2. वे गधे हैं।

They are donkeys.

3. तुम आलसी लड़के हो।

You are lazy boy. 

4. ये किताबें हैं।

These are books.

5. वे चिड़ियां है।

Those are birds. 

■ उपरोक्त उदाहरण 1, 2, 4, व 5 में यात्री , गधे , किताबें , तथा चिड़ियों की संख्या एक से अधिक होने (Plural) का भाव दिखाई दे रहा है अतः इनके अंग्रेजी के शब्दों को plural बनाने के लिए उनके अंत में ‘s’ लगा दिया गया है। 

Use of Am : (Am का प्रयोग)–

सिर्फ और सिर्फ I के साथ Am का प्रयोग किया जाता है, चाहे वाक्य का कर्ता (Subject) एकवचन (Singular) हो या बहुवचन (Plural). जैसे–

1. मैं एक लेखक हूँ। 

I am a writer.

2. मैं एक अच्छा खिलाड़ी हूँ। 

I am a good player. 

इस प्रकार हमने आज इस पोस्ट के माध्यम से is, are और am के प्रयोग के बारे में सीखा।

Previous posts : 

धन्यवाद🙏 
आकाश प्रजापति
(कृष्णा) 
ग्राम व पोस्ट किलहनापुर, कुण्डा प्रतापगढ़
छात्र:  प्राचीन इतिहास कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग, कलास्नातक द्वितीय वर्ष, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय

Tag:

Use of is, are, am | Basic english grammar , english grammar , Rules of translation , Basic rules of translation , अनुवाद के नियम। 

Important links for Study material : 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top
close